जोधपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गुरुवार को प्रस्तावित यात्रा से 24 घंटे से भी कम समय पहले, बुधवार शाम मानजी का हत्था इलाके में फायरिंग की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। इस घटना में एक कोचिंग सेंटर के पास चाय पी रही छात्रा रेनू बिश्नोई को गोली का छर्रा लग गया। घायल छात्रा को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसकी कोहनी के पास गोली का टुकड़ा पाया गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती दावे में पुलिस ने कहा कि गोली नहीं चली और चोट टायर से उछले पत्थर से लगी है। हालांकि, शाम को एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद फायरिंग के साक्ष्य मिलने की पुष्टि हुई। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है। एमडीएम अस्पताल में किए गए एक्स-रे में गोली स्पष्ट नजर आई है, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बुधवार शाम करीब 6 बजे, रामडावास निवासी रेनू बिश्नोई अपने सहपाठियों के साथ कोचिंग सेंटर के पास चाय पी रही थी। इस दौरान फायरिंग हुई, जिसमें गोली पहले पास में खड़ी कार के बोनट पर लगी और उछलकर रेनू की कोहनी में धंस गई। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना पर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले, उच्च पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद शहर में ऐसी घटना होना गंभीर चिंता का विषय है। बेनीवाल ने मांग की कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।