Saturday, 09 August 2025

राजस्थान हाईकोर्ट ने जजों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी, 42 न्यायाधीशों को मिला प्रभार


राजस्थान हाईकोर्ट ने जजों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी, 42 न्यायाधीशों को मिला प्रभार

जयपुर। न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और जिला स्तर पर मॉनिटरिंग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने 42 न्यायाधीशों को जिलेवार जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अब प्रत्येक न्यायाधीश अपने-अपने आवंटित जिलों में न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करेंगे, लंबित मामलों के निपटारे पर नज़र रखेंगे और आवश्यक सुधारात्मक कदमों के लिए सुझाव देंगे।

नीचे हाईकोर्ट द्वारा जारी जिलेवार जजों की पूरी सूची दी गई है—

  1. जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा – जयपुर मेट्रोपॉलिटन-I

  2. जस्टिस डॉ. पुष्कर सिंह भाटी – जोधपुर मेट्रोपॉलिटन, जोधपुर जिला

  3. जस्टिस दिनेश मेहता – उदयपुर, राजसमंद

  4. जस्टिस विनीत कुमार माथुर – बीकानेर

  5. जस्टिस मनोज कुमार गर्ग – भीलवाड़ा

  6. जस्टिस इंदरजीत सिंह – जयपुर मेट्रोपॉलिटन-II

  7. जस्टिस अवनीश झिंगन – कोटा

  8. जस्टिस नरेंद्र सिंह ढेढा – अजमेर

  9. जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल – अलवर

  10. जस्टिस मुकेश लक्ष्मण – चित्तौड़गढ़

  11. जस्टिस फर्जंद अली – गंगानगर

  12. जस्टिस सुधेश बंसल – भरतपुर

  13. जस्टिस अनुज कुमार ठंड – सीकर

  14. जस्टिस विनोद कुमार भारवानी – जयपुर जिला

  15. जस्टिस उमाशंकर व्यास – झुंझुनूं

  16. जस्टिस रेखा बोराणा – पाली

  17. जस्टिस समीयर जैन – दौसा

  18. जस्टिस कुलदीप माथुर – हनुमानगढ़

  19. जस्टिस शुभा मेहता – टोंक

  20. जस्टिस गणेश राम मीना – बूंदी

  21. जस्टिस अनिल कुमार उपमन – झालावाड़

  22. जस्टिस डॉ. नूपुर भाटी – चूरू

  23. जस्टिस अशोक कुमार जैन – बारां

  24. जस्टिस घनश्याम कुमार पुरीहित – मेड़ता

  25. जस्टिस भुवन गोयल – कोटपुतली-बहरोड़

  26. जस्टिस यशवंत भटनागर – धौलपुर

  27. जस्टिस आयूबुजुर्ग कुमार – सवाई माधोपुर

  28. जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा – बाड़मेर

  29. जस्टिस प्रल्हाद कुमार माथुर – ब्यावर

  30. जस्टिस चंद्र प्रकाश श्रीमालीखैरथल-तिजारा

  31. जस्टिस मनीष शर्मा – करौली

  32. जस्टिस आनंद शर्मा – डीग

  33. जस्टिस सुनील बेनीवाल – बांसवाड़ा

  34. जस्टिस मुकेश राजपुरीहित – सिरोही

  35. जस्टिस संदीप शाह – जालोर

  36. जस्टिस संदीप तनेजा – डीडवाना-कुचामन

  37. जस्टिस बलविंदर सिंह संधू – प्रतापगढ़

  38. जस्टिस विपिन गुप्ता – डूंगरपुर

  39. जस्टिस संजीव पुरीहित – बालोतरा

  40. जस्टिस विवि बिदानिया – जैसलमेर

  41. जस्टिस अनुजकुश सिंघी – फलोदी

  42. जस्टिस संगीता शर्मा – सूरतगढ़

उद्देश्य और महत्व
हाईकोर्ट की यह पहल जिला स्तर पर न्यायिक प्रणाली को सुदृढ़ करेगी और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने में मददगार साबित होगी। जज समय-समय पर अपने आवंटित जिलों का दौरा कर स्थानीय अदालतों के कार्यों, अधोसंरचना, और संसाधनों के उपयोग की समीक्षा करेंगे।

Previous
Next

Related Posts