जयपुर।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को राखी बांधी।
दिया कुमारी इस मौके पर सतीश पूनिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निवास पर पहुंचीं और रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन के इस पारंपरिक उत्सव में आपसी स्नेह और भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने सभी को त्योहार की बधाई दी।