राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने देर रात पेपर लीक से जुड़े मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों से रातभर पूछताछ की गई।
जांच में सामने आया है कि राजकुमार यादव ने अपने बेटे के लिए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। भरत यादव लिखित परीक्षा में पास हो गया था, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल रहा। एसओजी का मानना है कि इस पूरे प्रकरण में संगठित स्तर पर पेपर खरीद-फरोख्त का नेटवर्क सक्रिय था।
राजकुमार यादव पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में उनकी सुरक्षा में तैनात था। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद भी वह गहलोत के पीएसओ के रूप में कार्यरत रहा। फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है और रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।