बारां। बारां जिले की बापचा थाना पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जयेन्द्र सिंह (20), पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी मालोनी, सारवल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पोक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
बारां के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने थाना बापचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 5 अप्रैल को 12वीं कक्षा का पेपर देने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंदासु के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस विशेष टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी छबड़ा विकास कुमार के निर्देशन तथा थानाधिकारी बुद्धराम के नेतृत्व में मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर छात्रा की तलाश शुरू की गई। तफ्तीश के दौरान, आरोपी जयेन्द्र सिंह के विरुद्ध साक्ष्य पुख्ता पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी द्वारा जिस बाइक का प्रयोग छात्रा को भगाने में किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। टीम में एसएचओ बुद्धराम के साथ कांस्टेबल संदीप सिंह, चेतन, मुकेश और मोनू शामिल रहे। पुलिस मामले की आगे की विवेचना में जुटी है और जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।