Tuesday, 05 August 2025

आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, सगाई टूटने के विवाद में गई जान


आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, सगाई टूटने के विवाद में गई जान

जयपुर। जयपुर में मंगलवार को आरएसी के जवान अजय कटारिया ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल मीणा की एसएलआर राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे बगरू थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर इलाके में हुई, जब शंकरलाल मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। जैसे ही उन्होंने गेट पार किया, आरोपी अजय ने लगातार 7 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी अजय कटारिया (32 वर्ष), फुलेरा निवासी है और दिल्ली में आरएसी की 12 वीं बटालियन में तैनात था। हत्या के तुरंत बाद अजय ने फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और अपना जुर्म कबूल किया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल ने अजय की सगाई एक रिश्ते की बहन से कराई थी, लेकिन कुछ समय बाद सगाई टूट गई। आरोप है कि सगाई टूटने के बावजूद युवती उसे परेशान कर रही थी, और इसमें शंकरलाल की भूमिका थी। अजय ने पुलिस को बताया कि युवती का किसी और से प्रेम प्रसंग था, जिससे बात बिगड़ गई। डिप्रेशन में रहने वाले अजय ने शंकरलाल को पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार मानते हुए हत्या की योजना बना ली।

आरोपी का कहना है कि उसने युवती से बात करने और रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन उसे लगातार धमकियां मिलती रहीं। अजय को लगता था कि ये सब शंकरलाल के इशारे पर हो रहा है। इसी मानसिक तनाव और आक्रोश में उसने जानलेवा कदम उठाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बगरू थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से जांच में जुट गई है। यह घटना न केवल सामाजिक रिश्तों की जटिलता, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा और आग्नेय अस्त्रों तक पहुंच जैसे कई गंभीर मुद्दों को उजागर करती है।

Previous
Next

Related Posts