Tuesday, 05 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश

सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली और सूरवाल सहित कई प्रभावित इलाकों का अवलोकन किया, जहां हाल के दिनों में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने चकचैनपुरा में जनसुनवाई करते हुए स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को तुरंत आवश्यक मदद, खाद्य सामग्री, चिकित्सा सेवाएं और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचेगी और किसी को भी असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को राज्य आपदा राहत निधि (SDRF) के तहत मिलने वाली सहायता शीघ्र वितरित की जाए।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सड़क, बिजली, पेयजल और संचार व्यवस्था को बहाल करने के लिए प्राथमिकता पर काम करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के दौरे से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद जगी है और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने की प्रेरणा मिली है।

Previous
Next

Related Posts