ओवल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। यह मैच रोमांच की पराकाष्ठा था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 374 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने। भारत की दूसरी पारी में 396 रन बने, जिसमें सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया।
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “इस सीरीज़ में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, हर मैच अंतिम दिन तक गया। सिराज और प्रसिद्ध जब गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान चिंता की ज़रूरत नहीं होती। हमने पहले से ही तय किया था कि इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखना है। मैं इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।”
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, “यह सीरीज़ गर्व का विषय रही। हमने पूरी ऊर्जा के साथ खेला। यह दिखाता है कि खिलाड़ी देश के लिए कितना समर्पित हैं। जब एक गेंदबाज़ कम हो जाए तो बाकी पर दबाव बढ़ जाता है।”
मोहम्मद सिराज ने कहा, “मेरी योजना थी कि सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करता रहूं। सुबह मैंने सोचा कि मैं यह कर सकता हूं, गूगल से स्क्रीनशॉट लेकर वॉलपेपर लगाया। ब्रूक का विकेट गेम चेंजर था।” सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैरी ब्रूक ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, उन्हें "प्लेयर ऑफ द समर" का खिताब मिला। उन्होंने कहा, “हम आत्मविश्वास में थे लेकिन सिराज की गेंदबाज़ी ने खेल पलट दिया।”
भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन
इंग्लैंड ने पहली पारी में ली 23 रन की बढ़त (247 रन)
भारत की दूसरी पारी 396 रन, इंग्लैंड को मिला 374 का लक्ष्य
इंग्लैंड 367 रन पर ऑलआउट, भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत की ओर से सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए
शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया