अजमेर। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक सलाहकार के रूप में प्रतिष्ठित परम पूज्य गोविंद देव गिरी जी महाराज ने आज अजमेर में सनातन धर्म जागरण और सामाजिक समरसता को लेकर एक महत्वपूर्ण संवाद किया। यह संवाद सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा तथा केजी स्टोन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक में गोविंद देव गिरी जी ने कहा कि सनातन धर्म केवल आस्था नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याण का मार्ग निहित है। उन्होंने धर्म को लेकर जागरूकता फैलाने, युवाओं को सनातन परंपराओं से जोड़ने और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए सक्रिय प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में धर्म और विज्ञान को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, और चिकित्सक जैसे पेशेवरों की भूमिका भी इसमें अहम है।
अजय शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा संघ का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवादों से समाज में संतुलन और दिशा देने वाला नैतिक आधार मजबूत होता है।
डॉ. कुलदीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि चिकित्सा क्षेत्र भी सनातन मूल्यों से अछूता नहीं है, और डॉक्टरों को केवल चिकित्सा नहीं बल्कि सेवा भाव से युक्त धर्मोन्मुख दृष्टिकोण भी अपनाना चाहिए।
यह संवाद न केवल सनातन धर्म की गूढ़ व्याख्या का माध्यम बना बल्कि धार्मिक, सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र के लोगों को आपसी सहयोग और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।