अजमेर। सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान के तत्वावधान में के.जी. स्टोन हॉस्पिटल, पुरानी चौपाटी अजमेर में आज अखिल भारतीय महानिर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ-साथ संघ के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सभागार कार्यक्रम में स्वामी विशोकानंद भारती ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा एक पेशा मात्र नहीं, बल्कि मानव सेवा का परम धर्म है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को केवल व्यावसायिक दृष्टिकोण नहीं, बल्कि धार्मिक और नैतिक दायित्व के साथ भी समाज की सेवा करनी चाहिए। उनका संदेश था कि धन कमाना गलत नहीं है, लेकिन सेवा का भाव सर्वोपरि होना चाहिए।
कार्यक्रम में के.जी. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. अंश भार्गव, फिजिशियन प्रदीप जैन, मुकेश पवार, हरि सिंह पवार, देवेंद्र त्रिपाठी, बृजेश गौड़, प्रकाश खन्ना, आलोक महेश्वरी, महावीर कुमावत, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उपस्थितजनोंने स्वामी जी के विचारों का स्वागत करते हुए उन्हें समाज और चिकित्सा के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस आयोजन ने चिकित्सा समुदाय को यह संदेश दिया कि सेवा, श्रद्धा और संयम के साथ कार्य करना ही सच्ची चिकित्सा है। स्वामी जी का उद्बोधन चिकित्सकों और आमजन दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।