Tuesday, 05 August 2025

राजस्थान रोडवेज में शामिल हुईं BS-6 वोल्वो सुपर लग्जरी AC बसें, 5 अगस्त से जयपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेंगी


राजस्थान रोडवेज में शामिल हुईं BS-6 वोल्वो सुपर लग्जरी AC बसें, 5 अगस्त से जयपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेंगी

जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब यात्रियों को और अधिक आरामदायक और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा अनुभव देने के लिए तैयार है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 12 नई BS-6 तकनीक वाली वोल्वो सुपर लग्जरी AC बसें रोडवेज बेड़े में शामिल की गई हैं। ये नई बसें 5 अगस्त से परिचालन में लाई जा रही हैं, जिनमें से 9 बसें जयपुर-दिल्ली रूट पर पुरानी लग्जरी बसों की जगह लेंगी। शेष में 2 बसें जयपुर से कैचीधाम के लिए और 1 बस जयपुर-जोधपुर-उदयपुर रूट पर चलाई जाएगी।

नई बसें BS-6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित हैं, जिससे ये बसें पुराने मॉडलों की तुलना में काफी कम प्रदूषण करती हैं। इससे अब इन बसों को दिल्ली में भी प्रवेश की अनुमति मिल गई है, जो पहले BS-4 वोल्वो बसों को नहीं मिलती थी। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ये बसें तकनीकी रूप से भी काफी उन्नत हैं।

इन वोल्वो बसों में विशेष एयर सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है, जो यात्रा को झटकों से मुक्त और सुगम बनाता है। हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पुश-बैक सीटें, और फुल AC सुविधा यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन, और अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं।

रोडवेज प्रशासन के अनुसार इन बसों की डिजाइन और संरचना इस प्रकार की गई है कि यात्रियों को टर्निंग पॉइंट्स पर झटका या झुकाव का अनुभव नहीं होगा। इससे विशेषकर वृद्ध, महिलाएं और बच्चे लंबी दूरी की यात्रा में अधिक सहज महसूस करेंगे। यह पहल राजस्थान रोडवेज के सार्वजनिक परिवहन को उन्नत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी सुनिश्चित होगी।

Previous
Next

Related Posts