Tuesday, 05 August 2025

जयपुर में डॉग्स के लिए 'राजस्थानी गोठ', फ्रेंडशिप डे से पहले मनाया अनोखा जश्न


जयपुर में डॉग्स के लिए 'राजस्थानी गोठ', फ्रेंडशिप डे से पहले मनाया अनोखा जश्न

जयपुर शहर ने शनिवार को जब दुर्गापुरा स्थित इंटरनेशनल डॉग बाजार (IDB डॉग टावर) में ‘राजस्थानी गोठ’ का आयोजन किया गया। यह खास आयोजन फ्रेंडशिप डे से ठीक एक दिन पहले डॉग ओनर्स और उनके प्यारे पेट्स के बीच दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए किया गया।

इस आयोजन की सबसे खास बात यह थी कि पूरा खाना विशेष रूप से डॉग्स के लिए तैयार किया गया, जिसमें बिना तेल, बिना मिर्च-मसाले के डॉग फ्रेंडली दाल, बाटी और चूरमा परोसे गए। आयोजकों ने बताया कि इन व्यंजनों को डॉग्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर तैयार किया गया था। वहीं, ओनर्स के लिए अलग से इंसानों के अनुसार भोजन का इंतज़ाम किया गया।

कार्यक्रम में डॉग्स के लिए पंगत (पंक्ति भोज) लगाई गई, जहां ओनर्स ने अपने प्यारे डॉग्स को प्रेमपूर्वक खाना खिलाया। भोजन के बाद उन्हें पान भी परोसा गया, जिसे देखकर सभी उपस्थितजन आनंदित हो उठे।

इस इवेंट में गोल्डन रिट्रीवर, लैब्राडोर, पग, बीगल, शिह त्जू, जर्मन शेफर्ड जैसी कई लोकप्रिय ब्रीड्स के डॉग्स शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं था, बल्कि यह आयोजन मानव और पालतू पशुओं के बीच गहरे भावनात्मक रिश्ते को सम्मान देने का एक माध्यम बना।


Previous
Next

Related Posts