Tuesday, 29 July 2025

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का दूसरा दिन: गृह मंत्री देंगे जवाब, पीएम मोदी देंगे समापन भाषण


लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का दूसरा दिन: गृह मंत्री देंगे जवाब, पीएम मोदी देंगे समापन भाषण

नई दिल्ली। लोकसभा में बहुचर्चित "ऑपरेशन सिंदूर" पर बहस मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहेगी। दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस विषय पर समापन भाषण देंगे, हालांकि वे किस सदन में संबोधन देंगे, इसको लेकर अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इससे पहले सोमवार को लोकसभा में "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर लगभग 16 घंटे लंबी बहस चली, जो दोपहर 2 बजे शुरू होकर देर रात 12:52 बजे तक चली। बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने बहस की अगुवाई की।

सरकार की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भाजपा सांसद श्री बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर, और जदयू के सांसद ललन सिंह सहित कई नेताओं ने ऑपरेशन के पक्ष में अपनी बात रखी। विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर से जुड़े दावों का खंडन करते हुए कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी और न ही इस अवधि में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार पर कोई वार्ता हुई।

विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो भारत को सरेंडर की ज़रूरत क्यों पड़ी। विपक्षी दलों की ओर से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, सुप्रिया सुले (NCP-SP), कल्याण बनर्जी (TMC), और असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) ने भी सरकार से तीखे सवाल पूछे और जवाब की मांग की।

    Previous
    Next

    Related Posts