जयपुर में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और दिनभर की उमस के बाद करीब 6:30 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, जो लगभग एक घंटे तक रुक-रुक कर चलती रही। इस मूसलाधार बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम के समय जब ऑफिस से लौटने का वक्त था, तब अचानक तेज बारिश शुरू हो जाने से लोग बीच रास्ते में ही फंस गए। जयपुर की बाहरी कॉलोनियों से आने-जाने वाले लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा।
जेएलएन मार्ग पर करीब 25 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई जबकि नरैना में 20 मिमी और फागी में 12 मिमी बारिश हुई। लालकोठी सब्जी मंडी रोड, जेपी फाटक अंडरपास, विधानसभा मार्ग, जवाहर सर्किल और बरकत नगर जैसे इलाकों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर स्थित दुकानों में पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। जनपथ और जवाहर सर्किल जैसे मुख्य मार्गों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें और सावधानी बरतें।