जयपुर में हीरापुरा बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से बस ऑपरेटरों की नाराजगी और भी बढ़ गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि 1 अगस्त से बसों का संचालन अब हीरापुरा बस स्टैंड से शुरू नहीं किया जाएगा।
आरटीओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हीरापुरा में यात्रियों के लिए बेसिक सुविधाएं जैसे वेटिंग एरिया, सुरक्षा, पानी, ड्राइवर स्टाफ के लिए शेड व पुलिस चौकी आदि अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं। ऐसे में शिफ्टिंग की तारीख को स्थगित कर दिया गया है। अब अगस्त महीने में ही किसी नई तिथि से शिफ्टिंग की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल अजमेर रूट की रोडवेज और प्राइवेट बसों को पुरानी जगह से ही चलने की अनुमति दी गई है।
बस ऑपरेटर यूनियन ने विभाग को ज्ञापन देकर कहा है कि बिना आधारभूत ढांचे के शिफ्टिंग करना व्यवहारिक नहीं है और इससे यात्रियों व स्टाफ दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। आरटीओ अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि व्यवस्थाएं पूरी होने तक कोई भी जबरन शिफ्टिंग नहीं की जाएगी।
इस बीच ऑपरेटरों ने सवाल उठाया है कि जब शिफ्टिंग टाल दी गई है तो बीते दिनों एकतरफा चालान और कार्रवाई क्यों की गई? उन्होंने इसे परिवहन विभाग का ‘तुगलकी फरमान’ बताते हुए विरोध जताया है। ऑपरेटरों ने मांग की है कि जब तक सभी सुविधाएं पूरी नहीं होतीं, तब तक न केवल शिफ्टिंग रुके, बल्कि चालान जैसी कार्रवाइयों पर भी रोक लगाई जाए।