Tuesday, 29 July 2025

पिपलोदी स्कूल हादसे पर संसद में गरजा विपक्ष, वेल में पहुंचकर किया विरोध, बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन


पिपलोदी स्कूल हादसे पर संसद में गरजा विपक्ष, वेल में पहुंचकर किया विरोध, बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में राजकीय विद्यालय की छत गिरने से हुई सात बच्चों की मौत के मामले को लेकर आज लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के सांसद लोकसभा की वेल में उतर आए और सरकार से कार्रवाई की मांग की। बाद में सांसद संसद भवन परिसर में तख्तियों के साथ विरोध जताने पहुंचे, जहां उन्होंने मृत बच्चों को न्याय, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे में समानता की मांग की।

इस विरोध में रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल, बीएपी सांसद राजकुमार रोत, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, और भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण समेत कई विपक्षी सांसद शामिल रहे। सांसदों के हाथों में "सरकारी लापरवाही से बच्चों की मौत", "दोषियों को सजा दो", "मुआवजे में भेदभाव नहीं चलेगा" जैसे नारे लिखी तख्तियां थीं।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही से हुई हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी मृत बच्चे वंचित वर्ग से थे और उन्हें न्याय दिलाना हमारी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने झालावाड़ के जिला कलेक्टर और अन्य उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सिर्फ पांच शिक्षकों को निलंबित करना नाकाफी है। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ और घायलों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा मिले।

बेनीवाल ने यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हाड़ौती क्षेत्र से आते हैं, इसलिए उनसे सिर्फ संवेदना नहीं, ठोस कार्यवाही की उम्मीद की जाती है।

Previous
Next

Related Posts