Saturday, 26 July 2025

झालावाड़ हादसे के बाद बारां में भी फूटा आक्रोश, शिक्षा मंत्री के गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन


झालावाड़ हादसे के बाद बारां में भी फूटा आक्रोश, शिक्षा मंत्री के गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद अब प्रदेशभर में लोगों का गुस्सा उभरकर सामने आ रहा है। बारां जिले के चरडाना गांव, जो कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पैतृक गांव है, वहां राष्ट्रीय राजमार्ग 752 पर शनिवार को ग्रामीणों ने आमली प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के विरोध में सड़क जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 3 वर्षों से वे स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री के गांव के पास होने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और छात्र शामिल रहे।

अटरू थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम के मौके पर पहुंचने और नवीनीकरण का आश्वासन देने के बाद ही जाम हटाया गया।

प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी भी हुई और "मदन दिलावर मुर्दाबाद" के नारे गूंजते रहे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, मेलखेड़ी, दौलतपुरा और हरनावदाशाहजी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी स्कूल भवनों की दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

    Previous
    Next

    Related Posts