झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन हादसे के महज एक दिन बाद, शनिवार को नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरिया की ढाणी (खारियावास) में एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की छत गिर गई, लेकिन सौभाग्य से घटना के वक्त विद्यालय में बच्चे मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।
इस घटना ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही भवन गिरने की घटनाएं यह दर्शा रही हैं कि स्कूलों की स्थिति गंभीर है और समय रहते सर्वे व मरम्मत कार्य नहीं किए गए तो कोई भी हादसा बच्चों की जान पर बन सकता है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना के बाद से डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। वे चाहते हैं कि झालावाड़ जैसे हादसे की पुनरावृत्ति नागौर में न हो।