Saturday, 26 July 2025

यह वक्त राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है: झालावाड़ हादसे पर बोले पीसीसी चीफ डोटासरा, विधायक निधि से स्कूल भवनों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए सीकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र


यह वक्त राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है: झालावाड़ हादसे पर बोले पीसीसी चीफ डोटासरा, विधायक निधि से स्कूल भवनों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए सीकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

झालावाड़ के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने संवेदना व्यक्त करते हुए इसे "संकल्प का समय" बताया। उन्होंने कहा, "यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, जवाबदेही का है।"

डोटासरा ने एक भावनात्मक अपील करते हुए लिखा –

“ताकि फिर किसी स्कूल से चीखें ना आएं,
फिर किसी मां की गोद सूनी ना हो,
फिर किसी परिवार का चिराग ना बुझे,
फिर झालावाड़ जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो।”

उन्होंने सीकर जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालय भवनों, आंगनवाड़ी केंद्रों और जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए विधायक निधि (MLALAD) से राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया है।

पत्र में डोटासरा ने उल्लेख किया कि भारी बरसात और भवनों की जर्जर स्थिति के कारण विद्यालयों की छतों और दीवारों से रिसाव हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तीन बिंदुओं पर कार्य कराने की अनुशंसा की है:

  1. प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय भवनों की मरम्मत

  2. आंगनवाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण

  3. जन उपयोगी भवनों की मरम्मत व सुरक्षा

डोटासरा ने अपील की कि सभी जनप्रतिनिधि राजनीति से ऊपर उठकर इस संवेदनशील विषय पर गंभीरता दिखाएं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।

    Previous
    Next

    Related Posts