करौली । जिले के सपोटरा उपखंड के ग्राम पंचायत इनायती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार रात एक जर्जर कक्षा की छत ढह गई। सौभाग्यवश, रात का समय होने के कारण विद्यालय में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सम्पतराम मीणा ने बताया कि विद्यालय भवन काफी पुराना हो चुका है और कई कमरों की छत व दीवारें खस्ताहाल हो चुकी हैं। जिस कक्षा की छत गिरी, वहां पहले स्टोर रूम था, लेकिन दो दिन पहले ही सामग्री को स्थानांतरित कर अन्य कमरे में रखवा दिया गया था। इसी कक्षा के एक ओर कंप्यूटर लैब और दूसरी ओर स्टाफ रूम स्थित है। यदि घटना दिन में हुई होती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
इसके साथ ही विद्यालय भवन की छतों पर उग रही घास और दीवारों में जड़ें जमाए पीपल जैसे पेड़ खतरे को और बढ़ा रहे हैं। इन पौधों की जड़ें गहराई तक पहुंच गई हैं, जिससे दीवारों में दरारें और कमजोरी आ रही है, लेकिन इनकी समय रहते छंटाई या हटाने का प्रयास नहीं किया गया। बारिश में छतों पर जमी घास पानी को रोक देती है, जिससे भवन में सीलन और क्षति बढ़ती है।
घटना की सूचना पर सपोटरा एएसआई नरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक, और जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जगदीश मीणा मौके पर पहुंचे और भवन की जर्जर स्थिति की रिपोर्ट तैयार की। यह घटना सरकारी विद्यालयों में सुरक्षा मानकों और रखरखाव की अनदेखी की गंभीरता को उजागर करती है।