Sunday, 27 July 2025

नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, सुसाइड की दी धमकी, दो घंटे की मशक्कत के बाद उतारा


नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, सुसाइड की दी धमकी, दो घंटे की मशक्कत के बाद उतारा

जयपुर। जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी। युवक की मांग थी कि नेता नरेश मीणा को रिहा किया जाए। करीब सवा दो घंटे की समझाइश और सुरक्षा इंतजामों के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

SHO रविन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की पहचान मुकेश मीणा (35) पुत्र रामरतन मीणा, निवासी बिसनगढ़ (आमेर तहसील) के रूप में हुई है। शनिवार रात करीब 8 बजे वह आकेड़ा डूंगर ग्राम पंचायत में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी के ऊपरी सिरे पर पहुंचकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके खुद के चढ़ने और आत्महत्या की धमकी दी। साथ ही उसने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक नेता नरेश मीणा को रिहा नहीं किया जाएगा, वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा।

घटना की सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस, फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल टंकी के नीचे सुरक्षा जाल बिछवाया और इलाके में भीड़ को नियंत्रित किया। करीब सवा दो घंटे तक पुलिस अधिकारियों ने युवक को समझाइश दी और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की।

अंततः रात 10:15 बजे पुलिस समझाइश से मुकेश मीणा को नीचे उतारने में सफल रही। इसके बाद उसे विश्वकर्मा थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस घटना की पृष्ठभूमि, युवक के मानसिक स्थिति और उसके द्वारा किए गए दावे की जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts