Sunday, 27 July 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला संसद रत्न अवार्ड, राज्यसभा में प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला संसद रत्न अवार्ड, राज्यसभा में प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित

भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मदन राठौड़ को इस वर्ष का “संसद रत्न अवार्ड” प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें संसद में उनके सक्रिय योगदान, प्रभावशाली उपस्थिति, जनहित के मुद्दों पर बहस और विधायी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राठौड़ को यह सम्मान सौंपा। समारोह में देश भर के वरिष्ठ सांसद, नीति निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

"संसद रत्न अवार्ड" की शुरुआत प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के आशीर्वाद से की गई थी। इसका उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट संसदीय कार्य को मान्यता देना है।

सांसद मदन राठौड़ ने संसद के सत्रों में लगातार उपस्थिति दर्ज करवाई है और उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। उनके प्रभावशाली प्रश्न, याचिकाएं और बहसें संसद में लगातार सुर्खियों में रही हैं। इस वर्ष कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों को यह पुरस्कार मिला है। राठौड़ को यह सम्मान राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उनकी सक्रिय भागीदारी और जनसमस्याओं को उठाने के लिए मिला।

पुरस्कार मिलने के बाद मदन राठौड़ ने कहा, “यह सम्मान प्रदेश की जनता की सेवा का परिणाम है। यह मुझे और जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है। मैं सदैव जनहित और राष्ट्रहित में समर्पित रहूंगा।”

यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया
लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया
    Previous
    Next

    Related Posts