अजमेर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हिंद सेवा दल की ओर से शहीद स्मारक, बजरंगगढ़ सर्किल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया।
दल के प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि यह कार्यक्रम वीर जवानों के सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया। दल अध्यक्ष आर.के. महावर ने बताया कि कार्यक्रम में दिलीप तंबोली ने देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य रचना के माध्यम से शहीदों की वीरता का स्मरण कराया। समाजसेवी कमल गंगवाल ने अपने उद्बोधन में वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए नागरिकों से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सोमरत्न आर्य, प्रकाश खन्ना, हरजीत सिंह मैकु, नीलमा, महेन्द्र सिंह पाल, पुनीत भार्गव, कुलदीप खन्ना, चंद्रशेखर चौधरी, दक्ष कुमार महावर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह ने उपस्थितजनों में राष्ट्रप्रेम और बलिदानी जवानों के प्रति गहरा सम्मान भाव उत्पन्न किया।