अजमेर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नगर निगम, अजमेर द्वारा लोहागल रोड स्थित पुष्कर गौशाला में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, रमेश सोनी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण कर जनजागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक उत्तरदायित्व है। हरियाली से समृद्ध राजस्थान की दिशा में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम अजमेर की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा एवं निगम परिवार को सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों ने हार्दिक साधुवाद एवं शुभकामनाएं दीं। वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और सामूहिक जिम्मेदारी का भाव सशक्त रूप से प्रकट हुआ।