जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह धमकी एयरपोर्ट की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई थी। मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि एयरपोर्ट और सीएम कार्यालय को एक से दो घंटे के भीतर विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की ताबड़तोड़ जांच
ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर, एप्रन एरिया, पार्किंग और सभी संवेदनशील हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अब तक किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अलर्ट
ईमेल में सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) का भी जिक्र होने पर अशोक नगर थाना पुलिस, श्वान दल और एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने वहां भी गहन तलाशी शुरू की। पूरे परिसर की जांच की जा रही है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
सुरक्षा में कोई कोताही नहीं
जयपुर पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड में सभी एजेंसियों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की चूक न हो। जांच एजेंसियां ईमेल की सटीकता और स्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं।