जयपुर में हीरापुरा बस स्टैंड की शिफ्टिंग और लगातार आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 26 जुलाई (शनिवार) से प्रदेशभर में प्राइवेट बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह 6 बजे से राजस्थान से चलने वाली और यहां आने वाली 1000 से अधिक प्राइवेट व स्लीपर बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इससे दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल जैसे कई अहम रूट की बस सेवाएं ठप रहेंगी।
शुक्रवार को झालाना स्थित आरटीओ ऑफिस में हुई बैठक में ऑपरेटरों ने अपनी आपत्तियां रखीं, लेकिन समाधान न मिलने पर हड़ताल का निर्णय लिया गया। यूनियन का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन खड़ी बसों पर भी चालान करके अनावश्यक दबाव बना रहा है, और हीरापुरा बस स्टैंड पर अभी तक पार्किंग, वेटिंग एरिया और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
RedBus, Paytm, AbhiBus जैसे बुकिंग ऐप्स पर सेवाएं होल्ड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और ऑफलाइन बुकिंग भी तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा गया है। यूनियन ने चेताया है कि अगर कोई ऑपरेटर इस दौरान बस चलाता है, तो यात्रियों को होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी उसी की होगी।