Saturday, 26 July 2025

झालावाड़ हादसा: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीड़ित पिता को थमाया जॉइनिंग लेटर और 20 लाख की आर्थिक मदद


झालावाड़ हादसा: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीड़ित पिता को थमाया जॉइनिंग लेटर और 20 लाख की आर्थिक मदद

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद शनिवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गांव पहुंचीं। उनके साथ झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। राजे ने हादसे में जान गंवाने वाले मासूम भाई-बहन कान्हा और मीना के परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।

इस दौरान वसुंधरा राजे ने पीड़ित पिता को संविदा पर सरकारी नौकरी का जॉइनिंग लेटर सौंपा। साथ ही परिजन को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा मकान निर्माण के लिए 1 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी देने की घोषणा की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस दुखद घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर गंभीरता से फॉलोअप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीपलोदी गांव में शिक्षा, राशन और आधारभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    Previous
    Next

    Related Posts