जयपुर। राजस्थान रोडवेज यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। अब वोल्वो, स्केनिया और डीलक्स एसी बसों में यात्रियों को ट्रेन और प्लेन की तर्ज पर सीट पर ही खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में इस कैटरिंग सेवा का शुभारंभ करेंगे।
अब तक वोल्वो बसों में केवल पानी की बोतल दी जाती थी और यात्रियों को बाकी खाने-पीने की चीजों के लिए बस के रुकने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन रविवार से रोडवेज की एसी बसों में सुबह, दोपहर और शाम को मेन्यू के अनुसार खानपान की सामग्री सीट पर ही उपलब्ध होगी। इन वस्तुओं का मूल्य टिकट में शामिल नहीं होगा बल्कि अलग से देना होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष ग्रामीण बस सेवा की भी शुरुआत करेंगे। इस सेवा का नाम ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ रखा गया है। इस योजना के तहत डीलक्स बसें ग्रामीण इलाकों में चलाई जाएंगी, जिनमें रोडवेज जैसी ही सुविधाएं होंगी।
सरकार की ओर से फ्री यात्रा के पात्र लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह बसें प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा रोडवेज के साथ अनुबंध के तहत संचालित की जाएंगी। इससे ग्रामीण यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक परिवहन सेवा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 128 नई ब्ल्यू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रोडवेज द्वारा हाल ही में खरीदी गई इन बसों को विभिन्न डिपो में बांटा जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी।