पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कफ सिरप पीने से बच्चों की कथित मौत के मामले में सरकार और स्वास्थ्य तंत्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के कारण मासूमों की जान जा रही है। खाचरियावास ने कहा कि राज्य में घटिया दवाओं और कफ सिरप की बिक्री पर कोई नियंत्रण नहीं है और सरकार व प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं।
खाचरियावास ने चेतावनी दी कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई और दोषी अधिकारियों व दवा कंपनियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बाजार में जहरीला सिरप कैसे पहुंचा और अब तक जांच क्यों लंबित है।
रविवार को सरकारी दवा पीने से बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विरोध रैली निकाली और दवा घोटाले के दोषियों को दंडित करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान खाचरियावास ने कहा कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता को इसका जवाब चाहिए।
उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में बिक रही सभी दवाओं और कफ सिरप की लैब जांच अनिवार्य की जाए। साथ ही जो भी अधिकारी, कर्मचारी या कंपनी इस मामले में दोषी पाई जाए, उन पर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।