Saturday, 26 July 2025

नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर तीन युवक पानी की टंकी पर चढ़े, प्रशासन पर आंदोलन रोकने का आरोप


नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर तीन युवक पानी की टंकी पर चढ़े, प्रशासन पर आंदोलन रोकने का आरोप

दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र स्थित कौलाना गांव (बांदीकुई) में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नरेश मीणा की रिहाई, झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, और छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर तीन युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, वे नीचे नहीं उतरेंगे।

प्रदर्शन कर रहे युवकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और पुलिस शांतिपूर्ण आंदोलनों को दबाने की कोशिश कर रही है और जनभावनाओं की अनदेखी कर रही है। उनका कहना है कि यह आंदोलन न केवल नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में है, बल्कि विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों और हादसे के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भी है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को झालावाड़ जिले में एसआरजी हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे नरेश मीणा को पुलिस ने शांति भंग की धारा में हिरासत में ले लिया था। आज उन्हें झालावाड़ जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनकी रिहाई पर फैसला संभव है।

पानी की टंकी पर चढ़े युवकों के इस कदम से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts