Friday, 09 January 2026

जयपुर: रामगंज में हार्डवेयर शॉप में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


जयपुर: रामगंज में हार्डवेयर शॉप में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जयपुर। जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार रात एक हार्डवेयर शॉप में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

एसीपी (रामगंज) आदित्य पूनियां ने बताया कि चार दरवाजा के पास इरफान की हार्डवेयर शॉप स्थित है। गुरुवार रात दुकान बंद कर संचालक घर चला गया था। रात करीब 10:15 बजे दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया, जो कुछ ही देर में आग की तेज लपटों और धुएं के गुब्बार में बदल गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में आग लगने से लोगों में घबराहट फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बताया जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts