अजमेर में महिला टीचर को डिजिटल अरेस्ट के झांसे में फंसाकर ठगने के मामले में पुलिस ने जयपुर से एक BA पास युवक जुंजा राम उर्फ जीतू (23), निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मात्र ₹10,000 में अपना बैंक अकाउंट साइबर ठगों को किराए पर दे दिया था। जांच में सामने आया कि उसके खाते से करीब ₹70 लाख का संदिग्ध लेनदेन हुआ है।
सितंबर 2024 में मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल की टीचर गार्गी दास को ठगों ने वॉट्सऐप कॉल कर खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कनाडा में मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर चार ट्रांजैक्शनों में ₹12.80 लाख ऐंठ लिए। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज भेजकर महिला को डराया और धमकाया था।
पुलिस ने पहले भी तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब जयपुर से पकड़े गए आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने अपना अकाउंट किसे और कैसे बेचा। पुलिस ठगी के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।