Saturday, 26 July 2025

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया घरेलू क्रिकेट सीजन का कैलेंडर, अगस्त-सितंबर में होंगे ट्रायल्स और चैंपियनशिप


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया घरेलू क्रिकेट सीजन का कैलेंडर, अगस्त-सितंबर में होंगे ट्रायल्स और चैंपियनशिप

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने 2025-26 डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन के लिए पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अगस्त महीने से होगी। RCA की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि यह कैलेंडर राज्य के युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा। सिलेक्शन ट्रायल्स पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से होंगे, जिनके लिए पूर्व में ही चयन समितियां गठित की जा चुकी हैं।

घरेलू सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से जयपुर में सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के फिटनेस व स्किल सेशन से होगी। 6 से 8 अगस्त तक अंडर-19 वूमेन ट्रायल्स होंगे, इसके बाद 11 से 19 अगस्त तक सीनियर वूमेन T20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। अंडर-19 बॉयज़ स्टेट चैंपियनशिप 14 अगस्त से शुरू होगी जबकि अंडर-23 चैंपियनशिप 1 से 11 सितंबर और अंडर-16 चैंपियनशिप 1 से 18 सितंबर तक चलेगी। वहीं, 16 से 17 सितंबर को अंडर-15 वूमेन ट्रायल्स भी आयोजित किए जाएंगे।

RCA का उद्देश्य प्रदेश के क्रिकेटरों को अधिक अवसर देना और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि अधिक से अधिक युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय मंच तक पहुंच सकें।

प्रमुख आयोजन तिथियां:

1–6 अगस्त: सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी फिटनेस व स्किल सेशन (जयपुर)
6–8 अगस्त: अंडर-19 वूमेन ट्रायल्स

11–19 अगस्त: सीनियर वूमेन T20 चैंपियनशिप

14 अगस्त से: अंडर-19 बॉयज़ स्टेट चैंपियनशिप

1–11 सितंबर: अंडर-23 बॉयज़ स्टेट चैंपियनशिप

1–18 सितंबर: अंडर-16 बॉयज़ स्टेट चैंपियनशिप

16–17 सितंबर: अंडर-15 वूमेन ट्रायल्स

Previous
Next

Related Posts