कोटा शहर में उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में गठित डीएसटी और थाना टीम ने की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार पोटर (निवासी झालावाड़) और दिनेश कुमार (निवासी कोटा ग्रामीण) के रूप में हुई है।
इस मामले का खुलासा 16 जून को फरियादी गोविन्द सिंह की रिपोर्ट से हुआ, जिसमें उन्होंने 29 मई को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जेके फैक्ट्री रोड से अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। अनिल की निशानदेही पर उसके साथी दिनेश कुमार को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी की गई 15 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की गई अन्य गाड़ियों की जानकारी जुटा रही है।