जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बदमाश महिलाओं से चेन लूटकर उसे बाजार में ज्वेलर्स को बेचते थे। पुलिस ने इस गैंग के मुख्य लुटेरे के साथ-साथ लूटी हुई चेन खरीदने वाले ज्वेलर दंपती को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में मुख्य आरोपी ओमप्रकाश सैनी उर्फ लहरी को हाथ-पैर में चोट भी आई है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को मानसरोवर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार एक महिला से चेन लूट की वारदात हुई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज में दिखे बाइक सवार आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने खेरली, अलवर निवासी ओमप्रकाश सैनी को गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में श्याम नगर में रह रहा था।
पूछताछ में पता चला कि ओमप्रकाश अपने साथियों अमजद अंसारी (पश्चिम बंगाल), रमेश व उसकी पत्नी चंदना देवी (सांचौर, जालौर), और ज्वैलर घनश्याम सोनी व उनकी पत्नी प्रीति सोनी (बालोतरा, जोधपुर) के साथ मिलकर लूट की चेन बेचता था। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई चेन, वारदात में उपयोग की गई बाइक तथा अन्य सामान भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश सैनी के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।