जयपुर में घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूटने वाले बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरुण पारीक (26) पुत्र विनोद पारीक, निवासी गांव लाली, जमवारामगढ़, जयपुर ग्रामीण के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तरुण बीबीए पास है और पहले मानसरोवर की एक निजी कंपनी में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत था।
स्मैक की लत के चलते परिवार ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी, और पत्नी द्वारा लगातार पैसों की मांग किए जाने के चलते वह मानसिक रूप से दबाव में आ गया। नशे की लत और आर्थिक तंगी के चलते तरुण ने चेन स्नैचिंग की योजना बनाई।
23 जुलाई को दोपहर में तरुण ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में घर में घुसकर बुजुर्ग शकुंतला देवी (70) से जबरन चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है।
एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी से अभी और मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित लूट गैंग से तो नहीं जुड़ा हुआ है।