Saturday, 02 August 2025

अजमेर में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, 30 से अधिक बच्चे सवार, कोई घायल नहीं


अजमेर में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, 30 से अधिक बच्चे सवार, कोई घायल नहीं
"हाइलाइट्स"
  • अजमेर में स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, 30+ बच्चे सवार थे।
  • सभी बच्चे सुरक्षित, कोई घायल नहीं हुआ।
  • तेज रफ्तार और ओवरटेक से हादसा हुआ।
  • पुलिस जांच में जुटी, दूसरी बस से बच्चे स्कूल भेजे गए।


अजमेर के लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में करीब 30 से ज्यादा छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत किया रेस्क्यू

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्चों को सुरक्षित रूप से बस से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भिजवाया गया।

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी राम सिंह राठौड़ ने बताया कि बस को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था और ड्राइवर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह चालकों को सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि बस चालक के पास वैध लाइसेंस और फिटनेस प्रमाणपत्र था या नहीं। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।

    Previous
    Next

    Related Posts