कोटा शहर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। घटना अनंतपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी बेटे दीपू मेहरा ने बुजुर्ग मां संतोष बाई को पटक-पटक कर पीटा, बाल खींचे, गला दबाया और लात-घूंसे मारे। बीच-बचाव करने आए छोटे भाई की पत्नी और पिता को भी उसने धक्का दे दिया।
घटना का वीडियो बना, पुलिस को सौंपा
यह पूरी घटना छोटे भाई की पत्नी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया। संतोष बाई ने अनंतपुरा थाने में आरोपी बेटे दीपू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई है।
पुश्तैनी मकान बेटी के नाम करने से भड़का आरोपी
पीड़िता ने बताया कि पति रामनारायण मेहरा, छोटे बेटे धर्मेंद्र और उसकी पत्नी-बच्चों के साथ अब बेटी के फ्लैट में रहते हैं। 20 जुलाई को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दीपू मेहरा बेटी के ओम ग्रीन मेडोज स्थित फ्लैट पर पहुंचा और जोर-जोर से गेट पीटने लगा। दरवाजा खुलते ही उसने घर में तोड़फोड़ की और मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने आई बहू को भी उसने नहीं छोड़ा।
बताया जा रहा है कि दीपू मेहरा पुश्तैनी मकान को लेकर नाराज था, जिसे पिता ने बेटी के नाम कर दिया था। आरोपी बेटे की रोज-रोज की झगड़ों से परेशान होकर परिवार को फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, फिर मिली जमानत
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, घटना के बाद आरोपी दीपू मेहरा को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई। जांच अधिकारी एएसआई उदयसिंह ने बताया कि मामले में प्रॉपर्टी विवाद की पुष्टि हुई है और जांच जारी है।
मां का दर्द: बेटा समझ नहीं पा रहा, हर दिन बनाता था नर्क
बुजुर्ग माता-पिता ने बताया कि दीपू आए दिन झगड़े करता था, गाली-गलौच और मारपीट से परेशान होकर घर छोड़ना पड़ा। अब भी आरोपी पुश्तैनी मकान में रह रहा है। वहीं छोटा बेटा मेडिकल कॉलेज में कंपाउंडर और बेटी जलदाय विभाग में जेईएन है। पूरा परिवार अब बेटी के फ्लैट में रह रहा है।
कोटा में हैवान बेटा: मां को पटक-पटक कर पीटा, बाल खींचे, गला दबाया, प्रॉपर्टी विवाद की आशंका#Kota #Rajasthan pic.twitter.com/66F5FVqcqN
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) July 25, 2025