Tuesday, 14 October 2025

जैसलमेर में चलती एसी बस में लगी भीषण आग — 3 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 16 यात्री झुलसे, 10 से अधिक की मौत की आशंका


जैसलमेर में चलती एसी बस में लगी भीषण आग — 3 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 16 यात्री झुलसे, 10 से अधिक की मौत की आशंका

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
जान बचाने के लिए कई लोग चलती बस से ही कूद गए।

हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।


16 यात्री झुलसे, 10 से अधिक की मौत की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
सभी घायलों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि

“हादसे में 10 से 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।”


20 किलोमीटर बाद धुआं उठा, फिर पूरी बस बनी आग का गोला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी।
करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास अचानक पीछे के हिस्से से धुआं उठने लगा।
कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
आसमान में उठता धुआं और लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।

ग्रामीणों ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचते-पहुंचते बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।


प्रशासन ने शुरू किए राहत कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर प्रताप सिंह और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।
कलक्टर प्रताप सिंह ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि—

“घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।”

उन्होंने बताया कि घायलों का जवाहर चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज जारी है और जोधपुर रेफर मरीजों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।


जिला प्रशासन की हेल्पलाइन जारी

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि घटना से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें —
📞 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055

प्रशासन ने बताया कि घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts