राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
जान बचाने के लिए कई लोग चलती बस से ही कूद गए।
हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
सभी घायलों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि
“हादसे में 10 से 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी।
करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास अचानक पीछे के हिस्से से धुआं उठने लगा।
कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
आसमान में उठता धुआं और लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
ग्रामीणों ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचते-पहुंचते बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर प्रताप सिंह और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।
कलक्टर प्रताप सिंह ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि—
“घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने बताया कि घायलों का जवाहर चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज जारी है और जोधपुर रेफर मरीजों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि घटना से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें —
📞 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055
प्रशासन ने बताया कि घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है।
जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु एवं कईयों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।
— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) October 14, 2025
भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता… pic.twitter.com/Tszc8f8JNj