बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर में हैं। मंगलवार को शूटिंग से फुर्सत निकालकर अनन्या ने काले हनुमानजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। मंदिर में उन्होंने श्रद्धा से सफेद गुलाब चढ़ाया और पूजा-अर्चना की।
अनन्या के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन भी इन दिनों जयपुर में ही हैं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और एक रोमांटिक-कॉमेडी शैली की प्रस्तुति है। फिल्म की शूटिंग जयपुर के विभिन्न ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर की जा रही है, जिससे फिल्म को एक पारंपरिक और आकर्षक पृष्ठभूमि मिल रही है।
जयपुरवासियों के बीच अनन्या और कार्तिक की मौजूदगी को लेकर खासा उत्साह है। फिल्म की टीम के अनुसार, मंदिर दर्शन के साथ यह फिल्म भी एक शुभ शुरुआत की ओर अग्रसर है। उम्मीद की जा रही है कि यह नई जोड़ी दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन से भरपूर अनुभव देगी।