अलवर ज़िले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के बिचगांवा गांव में सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब यात्रा के दौरान चल रहा डीजे ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाच रहे थे कि तभी अचानक करंट फैल गया और कई लोग तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना के कुछ भयावह क्षण कैद हुए हैं।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सीएचसी और अलवर रेफर किया गया। वहीं, मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग की।
प्रशासन के साथ बातचीत के बाद शाम को यह सहमति बनी कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त हुआ और शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
प्रशासनिक कार्रवाई के तहत, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JEN) दिनेश और टेक्निकल हेल्पर सोनू को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चूक हुई थी।
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सार्वजनिक आयोजनों के दौरान बिजली लाइनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा कितनी गंभीरता बरती जा रही है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।