Saturday, 26 July 2025

IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप


IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप

आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने यश पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। इससे पहले गाजियाबाद में भी इसी महीने यश के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।

नाबालिग लड़की ने लगाए ये आरोप:

23 जुलाई की शाम जयपुर के कालवाड़ रोड क्षेत्र की एक लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने और सपनों को पूरा करने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं। आरोपी ने 11 और 12 अप्रैल 2025 की रात सीतापुरा स्थित होटल इंटर कॉन्टीनेंटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। लड़की का दावा है कि वह उस वक्त नाबालिग (17 वर्ष) थी और यश ने उसकी भावनात्मक व पारिवारिक स्थिति का फायदा उठाया।

SHO का बयान:

थानाधिकारी अनिल जैमन के अनुसार, यश और पीड़िता की मुलाकात क्रिकेट गतिविधियों के दौरान हुई थी। जब लड़की नाबालिग थी, उसी समय आरोपी ने पहली बार यौन शोषण किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने बार-बार भावनात्मक दबाव और करियर का लालच देकर दो वर्षों तक शोषण किया।

गाजियाबाद में भी दर्ज है केस:

इससे पहले 6 जुलाई 2025 को गाजियाबाद में भी एक लड़की ने यश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि यश ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक लीव-इन रिलेशनशिप में रखा और अब इंकार कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए जुड़ने के बाद सामने आया था। हालांकि, उस केस में यश को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।

बढ़ सकती हैं यश की मुश्किलें:

जयपुर में दर्ज इस नई FIR के बाद यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, खासकर क्योंकि यह मामला नाबालिग से जुड़ा है और इसमें पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जो बेहद सख्त हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts