Saturday, 26 July 2025

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया गवर्नर हाउस में फिसले, पीजीआई में भर्ती, हालत स्थिर


पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया गवर्नर हाउस में फिसले, पीजीआई में भर्ती, हालत स्थिर

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित गवर्नर हाउस में अचानक फिसल गए, जिससे उन्हें चोट लग गई। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पीजीआई (PGIMER) चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। 

ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर विजय गोनी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर रोहित मनोज ने उनकी जांच की और बताया कि कोई गंभीर चोट नहीं है तथा घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल और डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कटारिया की हालत बिल्कुल स्थिर है और वे जल्द ही अपने नियमित कार्य शुरू कर सकेंगे।
गौरतलब है कि गुलाब चंद कटारिया, जो राजस्थान से हैं, को 31 जुलाई 2024 को पंजाब का राज्यपाल और चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इससे पहले शिमला और राजस्थान प्रवास के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ चुकी थी।

    Previous
    Next

    Related Posts