अजमेर जिले की पुष्कर नौसर घाटी स्थित हनुमान घाटी में गुरुवार को नौसर नागेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक उल्लास के साथ कांवड़ यात्रा, सहस्त्र धारा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पंडित दीपक मिश्रा के अनुसार, श्रद्धालुजन प्रातः काल पुष्कर सरोवर पर वैदिक विधियों से पूजा-अर्चना के पश्चात पवित्र जल लेकर कांवड़ यात्रा के रूप में नागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा कांवड़ियों का स्वागत किया गया।
मंदिर प्रांगण में सहस्त्र धारा अनुष्ठान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया और भगवान शिव का विशेष श्रृंगार कर शाम को महाआरती की गई।
पूजा-अर्चना के उपरांत भगवान को भोग अर्पित कर सभी श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों हेतु भव्य प्रसादी एवं भंडारे की व्यवस्था की गई। इस आयोजन में अजमेर और पुष्कर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं और धार्मिकजनों ने भाग लिया और पंडित दीपक मिश्रा सहित आयोजन समिति की सराहना की।