Saturday, 26 July 2025

अजमेर आगमन पर वैभव गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़ का भव्य स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपी संगठनात्मक रिपोर्ट


अजमेर आगमन पर वैभव गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़ का भव्य स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपी संगठनात्मक रिपोर्ट

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का 24 जुलाई को अजमेर आगमन हुआ। उनके साथ कांग्रेस नेता महेश मोरदिया भी उपस्थित रहे। अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने पारंपरिक माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर कांग्रेस महासचिव व पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, संगठन महासचिव आरिफ खान, विकास चौहान, प्रिंस ओबीडाया, भवानी धाबाई, युनुस शेख, सुमित मित्तल, विकास खारोल, राजेश ओझा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, निर्मल पारीक व अशरफ अली सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने नेताओं को संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बहादुर सिंह पिपरोली, संपत सिंह तिलोरा, शिव सिंह जादौन, विक्रम सिंह अरडका और रूप सिंह कानावत ने भी वैभव गहलोत, धर्मेंद्र राठौड़ व महेश मोरदिया का अभिनंदन किया।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व अध्यक्ष  वैभव गहलोत तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का 24 जुलाई को अजमेर आगमन
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का 24 जुलाई को अजमेर आगमन
Previous
Next

Related Posts