Friday, 25 July 2025

जयपुर में करोड़ों की सरकारी जमीन घोटाला: फर्जी पट्टों पर एक्शन, नगर निगम हेरिटेज के चार अधिकारी निलंबित


जयपुर में करोड़ों की सरकारी जमीन घोटाला: फर्जी पट्टों पर एक्शन, नगर निगम हेरिटेज के चार अधिकारी निलंबित

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से पट्टे जारी करने के गंभीर मामले में स्वायत्त शासन विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार निगम अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें नगर निगम की पूर्व लैंड शाखा उपयुक्त हंसा मीणा, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा, लेखाकार मुकेश मीणा और कनिष्ठ सहायक शंकर मीणा शामिल हैं। विभाग अब इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने की तैयारी कर रहा है।

इस घोटाले का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय पार्षद सुभाष व्यास और आम नागरिकों ने पूर्व निगम कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा को नेहरू नगर पानीपेच क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टों को लेकर शिकायत सौंपी। जून माह के अंत में यह मामला सामने आया जब करोड़ों रुपये मूल्य की नगर निगम की जमीन पर फर्जीवाड़े से पट्टे जारी किए गए थे।

जांच में सामने आया कि अधिकारियों ने पट्टा नंबरों में हेरफेर कर निगम की ही जमीन को निगम से ही आवंटित कर दिया। इन 35 फर्जी पट्टों में से 10 पट्टों की रजिस्ट्री भी हो चुकी थी। गंभीरता को देखते हुए निगम की कमिश्नर डॉ. निधि पटेल ने एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

निलंबन की अवधि में चारों को उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर में नियुक्त किया गया है। यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार की दृष्टि से अत्यंत गंभीर माना जा रहा है, और सरकारी भूमि संरक्षण तथा शहरी नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े करता है।

    Previous
    Next

    Related Posts