सिरोही जिले के आबूरोड़ क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रीको थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग शादी के बहाने पहले युवकों के साथ रिश्ता जोड़ता था और फिर शादी के 2-3 दिन के भीतर ही दूल्हे और उसके परिवार को नशीला पदार्थ देकर बेसुध कर, घर से कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाता था।
इस केस में उत्तर प्रदेश निवासी महिला वंदना पटेल और उसके दो साथियों – अनवर फकीर और शांति देवी सेन को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह आशंका जताई जा रही है कि वे अन्य जिलों में भी इसी तरह की वारदातों में शामिल हो सकते हैं।
रीको थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि 22 अप्रैल को पुष्पकांत उपाध्याय नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा उसे शादी के लिए शिवगंज बुलाया गया। वहां उससे ढाई लाख रुपये लेकर एक मंदिर में वंदना पटेल से शादी करवाई गई।
शादी के बाद वंदना पीड़ित के घर आई और शुरू में सब सामान्य रहा। लेकिन 17 अप्रैल की रात वंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे और उसकी मां को खिला दिया, जिससे दोनों बेसुध हो गए। इसके बाद वह घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। परिजनों को होश आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्य व लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उनसे पूछताछ जारी है और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह गैंग अन्य जिलों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।