Friday, 25 July 2025

धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति भवन के कार्यालय को किया सीज, सोशल मीडिया टीम हटाई, केंद्र की सख्त निगरानी


धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति भवन के कार्यालय को किया सीज, सोशल मीडिया टीम हटाई, केंद्र की सख्त निगरानी

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने अब सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को उपराष्ट्रपति भवन के कार्यालय को सीज कर दिया है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति भवन में कार्यरत सोशल मीडिया टीम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपति की गतिविधियों पर भी अब केंद्र सरकार की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तुरंत स्वीकार कर लिया। हालांकि, विपक्ष इस इस्तीफे को केवल बीमारी से जोड़कर नहीं देख रहा और इसके पीछे राजनीतिक दबाव की आशंका जता रहा है।

वहीं अब सरकार द्वारा कार्यालय सील करने और स्टाफ हटाने की कार्रवाई ने इस पूरे घटनाक्रम को और भी संवेदनशील बना दिया है। जानकारों का कहना है कि उपराष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के बाद भी यदि इस तरह की निगरानी हो रही है तो यह असामान्य प्रशासनिक संकेत हो सकते हैं।

बहरहाल, इस मामले में आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है लेकिन राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार इस मामले में और स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक कर सकती है।

    Previous
    Next

    Related Posts