Wednesday, 23 July 2025

तीज महोत्सव पर जयपुर में शुरू होगी हेलिकॉप्टर जॉय राइड, 14,999 रुपये में मिलेगा एरियल व्यू का खास अनुभव


तीज महोत्सव पर जयपुर में शुरू होगी हेलिकॉप्टर जॉय राइड, 14,999 रुपये में मिलेगा एरियल व्यू का खास अनुभव

जयपुरवासियों और पर्यटकों के लिए तीज महोत्सव पर पहली बार जयपुर में हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत पर्यटक हवा से तीज माता की ऐतिहासिक सवारी, पिंक सिटी के दर्शनीय स्थल और मानसून में हरे-भरे अरावली पर्वतमाला का एरियल व्यू देख सकेंगे। यह रोमांचक पहल ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जा रही है और यह दो दिवसीय आयोजन 26 और 27 जुलाई को जयपुर के सिरसी रोड स्थित अलंकार कॉलेज से संचालित होगा।

पहले दिन यानी 26 जुलाई को राइड का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा, जबकि 27 जुलाई को राइड दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हेलिकॉप्टर जॉय राइड को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहले कैटेगरी के अंतर्गत पर्यटक 14,999 रुपये में तीज माता की सवारी के साथ ओल्ड सिटी, नाहरगढ़, जल महल, गढ़ गणेश, जयगढ़ किला, आमेर किला और मानसून में हरियाली से लदी अरावली की वादियों का विहंगम दृश्य आसमान से देख पाएंगे। यह पहल न केवल तीज महोत्सव को नई ऊंचाई देने का प्रयास है, बल्कि जयपुर पर्यटन को भी एक नया आयाम प्रदान करेगी।दूसरी कैटेगरी उन लोगों के लिए है, जो हेलिकॉप्टर में सफर कर अपनी ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे टूरिस्ट महज 6999 रुपए देकर हेलिकॉप्टर में सवार होकर 7 से 9 मिनट तक वैशालीनगर और सिरसी रोड के आसपास के क्षेत्र को देख सकेंगे। इन दोनों ही पैकेज में टूरिस्ट को फ्री फोटो शूट की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए बुधवार से ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट aonehelicopters.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही ऑन द स्पॉट बुकिंग भी करवाई जा सकेगी।

ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने बताया- पहली बार तीज के मौके पर आयोजित की जा रही हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत 26 जुलाई को नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार डक करेंगे। उन्होंने बताया- 2 दिन तक चलने वाली यह राइड एक ट्रायल के तौर पर आयोजित की जा रही है। जिसे सरकार के स्तर पर ऑब्जर्व किया जाएगा। अगर यह प्रयोग सही रहेगा। भविष्य में इसे सरकार के सहयोग से न सिर्फ जयपुर बल्कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी लागू किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts