मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास को प्राथमिकता दे रही है और राज्य को विकसित भारत - विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की ओर ले जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने दोनों बजटों में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भरपूर बजट आवंटित किया है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा की और बताया कि अगले 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही "वंदे गंगा जल संरक्षण" अभियान के अंतर्गत 42,000 से अधिक जल स्रोतों की सफाई कर लगभग 2.5 करोड़ लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी बताया कि डेढ़ वर्ष में उनकी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्षों से अधिक काम कर दिखाया है—चाहे वह किसानों की तारबंदी हो, फार्म पौंड हो, बिजली उत्पादन में वृद्धि हो या सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन हो।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में युवाओं को 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य है, जिनमें से अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति मिल चुकी है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर ₹9000 किया गया है और महिला सशक्तिकरण के लिए "लखपति दीदी योजना", स्कूटी और साइकिल वितरण जैसे प्रयास किए गए हैं।
केकड़ी क्षेत्र में जल जीवन मिशन, बीसलपुर ट्रांसमिशन, सड़कों के निर्माण, जल आपूर्ति योजनाओं, पशु चिकित्सालय, कॉलेज, और नगरपालिका जैसी घोषणाएं भी की गईं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहे।